उत्तराखंड

डीजीपी की पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ का सीएम ने किया विमोचन, कहा- आज सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम 

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक ओपी मनोचा की लिखी पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों का विश्लेषण करती व सत्य घटनाओं पर आधारित यह पुस्तक, साइबर क्राइम से बचने में पाठकों की मदद करेगी।

राजपुर रोड स्थित सेंट जोजफ्स एकेडमी में आयोजित विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर क्राइम आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। आज जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराध पुलिस और अपराधियों के बीच कभी न खत्म होने वाला एक ऐसा खेल है, जिसमें दोनों ही एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में रहते हैं। अपराधी रोज नई-नई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस भी रोजाना नई-नई तकनीकों का सहारा लेकर अपराधियों के बिछाए इस जाल को तोड़ने का कार्य कर रही है। हम स्वयं भी इस तकनीकी अपराध से बच सकते हैं, बस जरूरत है हमें जागरूक होने की।

पुस्तक के लेखक डीजीपी अशोक कुमार ने इस अवसर पर साइबर अपराध से बचाव के लिए बाराती जाने वाली सतर्कता की विस्तार से जानकारी दी। समारोह में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *