उत्तराखंडमौसमहिमालयी राज्य

मौसम बदलने के साथ फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, 2200 मीटर तक की ऊंचाई पर होगा हिमपात भी

देहरादून। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही शनिवार दोपहर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने शनिवार रात और रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और 2, 200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। कुछ जिलों में भारी हिमपात की संभावना भी व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही एक्टिव हो गया सिस्टम

लंबे समय तक तरसाने के बाद मौसम अब उत्तराखंड पर मेहरबान है। बीते 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जबकि मसूरी और चकराता समेत तमाम पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गईं। शुक्रवार को दिनभर धूप खिलने के बाद शनिवार सुबह से ही मौसम में फिर बदलाव आ गया। आसमान में घने बादलों का डेरा होने के बाद दोपहर से रुक-रुक कर बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, मौसम विभाग ने 4 व 5 फरवरी को एक और मजबूत सिस्टम आने की वजह से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन यह एक दिन पहले ही एक्टिव हो गया।

रविवार को दिनभर चलेगी प्रदेश में अधिकांश जगह बारिश-बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार रात से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम तक वर्षा होगी। जबकि, 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होगा। रविवार को बारिश और बर्फबारी का सिलसिला तेज होगा और 2200 मीटर तक की ऊंचाई पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी, खासकर गढ़वाल परिक्षेत्र के जिलों में। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं के मैदानी जिलों में गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि या आकाशीय बिजली कड़कने की संभावना है।

उत्तराखंड में 6 फरवरी से मौसम रहेगा साफ, बढ़ेगा तापमान

उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर कुछ जगह भारी हिमपात होने की उम्मीद है। 5 फरवरी को बारिश-बर्फबारी में कमी आ आएगी। 6 फरवरी से मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *