नई दिल्ली में ‘आरोग्य मंथन’ के मंच पर उत्तराखंड को मिले दो पुरस्कार
नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जय) के पांच और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के दो साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से ‘आरोग्य मंथन’ आयोजित किया गया। दो दिवसीय मंथन के केंद्र में दोनों योजनाओं से संबंधित चुनौतियां, रुझान और सर्वाेत्तम प्रथाएं रहीं।
दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया ने समापन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर बेहत्तर कार्य करने वाले राज्यों को सम्मानित भी किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को दो श्रेणियों में आयुष्मान अवार्ड-2023 प्रदान किया। यह राष्ट्रीय पुरस्कार राज्य को आयुष्मान क्लेम सेटलमेंट औऱ डेली क्विक ऑडिट सिस्टम के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रदान किए गए।

