त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रदेश में पहले दिन भरे गए 2167 पर्चे, दावेदारों और समर्थकों में नहीं दिखा खास उत्साह
देहरादून। हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत बुधवार सुबह से नामांकन भरने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई। पहले दिन जिलों में नामांकन को लेकर खास उत्साह नहीं दिखा। कुल 66 हजार 418 पदों के लिए सिर्फ 2 हजार 167 पर्चे ही पहले दिन भरे गए।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक 1 हजार 327 पर्चे ग्राम प्रधान और सबसे कम 42 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए। राज्य में ग्राम प्रधान के 7 हजार 499 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पद हैं। राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य के 55 हजार 587 पद हैं। इन पदों के लिए पहले दिन केवल 264 पर्चे भरे गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 2 हजार 974 पद हैं। इन पर 534 दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए।
राज्य में अब तक बिक चुके 50 हजार से ज्यादा नामांकन पत्र
आयोग के अनुसार, 30 जून से फॉर्म की बिक्री आरम्भ हो गई थी। बुधवार शाम तक बीते दो दिन में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 16 हजार 339, ग्राम प्रधान के लिए 20 हजार 209, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 11 हजार 385 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 2 हजार 620 यानी कुल 50 हजार 553 फॉर्म बिक चुके हैं।
देहरादून जिले के 6 विकासखंडों में दाखिल हुए सिर्फ 125 नामांकन पत्र

दूसरी ओर, देहरादून जिले के सभी 6 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 4 हजार 50 पदों के लिए बुधवार शाम तक 2 हजार 385 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसके विपरीत पहले दिन सिर्फ 125 नामांकन पत्र भरे गए। सभी छह विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 42, ग्राम प्रधान के लिए 59, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 22 और जिला पंचायत के लिए दो दावेदारों ने नामांकन कराया। सहित कुल 125 नामांकन पत्र जमा भी किए गए। जिले में सुबह से ही विभिन्न पदों के दावेदारों का समर्थकों के साथ नामांकन के लिए ब्लॉक मुख्यालयों व जिला पंचायत मुख्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि, दावेदारों से लेकर उनके समर्थकों तक उत्साह नहीं दिखा।
टिहरी जिले में पहले दिन सामने आए 141 दावेदार, नैनीताल में 57 नामांकन
टिहरी जिले में सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से दावेदारों का ब्लॉक मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गया था। जिले के सभी नौ विकासखंडों में पहले दिन बुधवार को ग्राम पंचायत सदस्य के कुल दो, ग्राम पंचायतों के प्रधान के लिए 92, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 42 और जिला पंचायत सदस्य के कुल तीन नामांकन प्राप्त हुए। टिहरी की डीएम नितिका खंडेलवाल ने भी नरेंद्रनगर ब्लॉक मुख्यालय फकोट और चंबा ब्लॉक मुख्यालय का दौरा कर वहां चल रही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। दूसरी ओर, नैनीताल जिले में पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 57 पर्चे दाखिल किए गए।

