खेल-खिलाड़ीस्कूल

इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मेजबान हेरिटेज स्कूल का विजय अभियान जारी

देहरादून। द हेरिटेज स्कूल में आयोजित प्रथम हेरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एंड सीनियर ब्वायज टेबल टेनिस टूर्नामेंट में सीनियर ब्वायज वर्ग के एकल मुकाबले में ध्रुव चौधरी ने अधिराज सिंह को 3-0 से पराजित किया। वहीं, जूनियर वर्ग में पूल-ए का पहला मैच कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल और द हेरिटेज स्कूल (ए) के बीच खेला गया। इसमें कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल ने 3-0 सेट स्कोर से जीत दर्ज की। सीनियर ब्वायज के एकल वर्ग का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच अखिल सुंदरियाल और कृष्णा के बीच खेला गया। मैच में कृष्णा कुमार ने 3-0 सेट स्कोर से प्रतिद्वंदी को पराजित किया।

टीम प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का मैच पूल-बी में द हेरिटेज स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड के बीच खेला गया, जिसे द हेरिटेज स्कूल ने 3-0 से जीता। जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हेरिटेज स्कूल के पार्थ सूद और कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल के सहज के बीच खेला गया, जिसमें पार्थ ने जीत दर्ज की। जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मृगांक कोहली और अनमोल कुमार दे हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया। मृगांक कोहली ने यह मैच 3-0 के सेट स्कोर से जीता। जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दि आर्यन स्कूल के विवान घोष और दिव्यांशु यादव के बीच खेला गया, जिसमें दिव्यांशु यादव 3-1 से विजई रहे। 

सीनियर ब्वायज टीम प्रतियोगिता में द हेरिटेज स्कूल (बी) और आर्यन स्कूल के बीच खेले गए मैच में द हेरिटेज स्कूल (बी) ने 3-1 के सेट स्कोर से जीत दर्ज की। सीनियर एकल वर्ग का चौथा क्वाटर फाइनल मैच युवराज चौधरी  और मुदित जैन  के बीच खेला गया। मैच मुदित जैन ने 3-1 से अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *