नहीं रहे सहारा समूह के संस्थापक ‘सहाराश्री’ सुब्रत राय, मुंबई में ली अंतिम सांस
मुंबई। देश के बड़े कारोबारी और सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय सहारा नहीं रहे। मंगलवार देर रात उन्होंने यहां कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक और सहाराश्री के नाम से लोकप्रिय 75 वर्षीय सुब्रत राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका पार्थिव शरीर बुधवार तड़के लखनऊ के सहारा सिटी लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जताया शोक
10 जून 1948 को जन्मे सुब्रत राय पिछले कुछ वर्षों से निवेशकों का पैसा न लौटाने को लेकर चल रहे मामलों की वजह से भी मुश्किलों में थे। सहाराश्री के निधन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है। अपने एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं, क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे, जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की, उनका सहारा बने।

