मुंबई रोडशो में उत्तराखंड सरकार और उद्योग समूहों के बीच 32 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश करार
मुंबई। उत्तराखंड सरकार और विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग समूहों के बीच मुंबई रोड शो में कुल 30,200 करोड़ रूपये के एमओयू किए गए। जिन बड़ी कंपनियों से एमओयू उनमें इमेजिका ( थीम पार्क), आत्मंतनरू (रिजॉर्ट), एसीएमई (सौर सेल विनिर्माण), सीटीआरएलएस (डेटा सेंटर) पर्फ़ेटी (नवीकरणीय ऊर्जा), लॉसंग अमेरिका (आईटी), क्रोमा एटोर, क्लीन मैक्स एनवाइरो (नवीकरणीय ऊर्जा), साइनस (हेल्थ केयर) शामिल हैं। इसके साथ ही जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, गोदरेज केमिकल्स, एस्टार भोजन, वी. अर्जुन लॉजिस्टिक्स पार्क आदि से भी वार्ता हुई है।
विभिन्न सेक्टर में देश-विदेश से अब तक आ चुके हैं 1.24 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
उत्तराखंड सरकार अब तक देश से बाहर लंदन, बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो कर चुकी है। वहीं, देश में दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद के बाद अब मुंबई में रोड शो किया गया है। सभी रोड शो का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। बीते 14 सितंबर और 4 अक्तूबर को धामी सरकार दिल्ली में 26,575 करोड़ रूपये, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में 1,2500 करोड़ रूपये, 17 और 18 अक्तूबर को यूएई में 15,475 करोड़ रूपये के निवेश का करार कर चुकी है। इसके अलावा 26 अक्तूूबर को चेन्नई में 10,150 करोड़ रूपये, 28 अक्तूूबर को बेंगलुरु में 4,600 करोड़ रूपये और 1 नवंबर को अहमदाबाद में 24,000 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है। अब मुंबई रोड शो में 30,200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं। इस तरह सभी रोड शो में अब तक करीब 1.24 लाख करोड़ रूपये के निवेश संबंधी करार हुए हैं। ये करार मुख्यतः टूरिज्म हास्पिटेलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी व ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुए हैं।
उत्तराखंड की जीडीपी अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य, उद्योग संबंधी नीतियों का किया सरलीकरणः धामी
मुंबई रोडशो के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी निवेशकों को 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने भी अपनी जीएसडीपी को आगामी 5 वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए ‘सशक्त उत्तराखंड मिशन’ शुरू किया गया है। प्रस्तावित समिट इसी मिशन का हिस्सा है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लाइसेंस आदि के अनुमोदन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था में सुधार किया गया हैं। व्यवसाय की स्थापना और संचालन संबंधी सभी आवश्यक स्वीकृतियों के लिए वन स्टॉप शॉप व्यवस्था भी शुरु की गई है। उत्तराखंड में उद्योग समूहों को अपने उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मजबूत नीतिगत ढांचे में निवेशक हितैषी नीतियां बनाने के लिए कई नई नीतियां बनाई हैं। कई नीतियों का सरलीकरण भी किया गया है।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव (उद्योग) विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक (उद्योग) रोहित मीणा, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को चारधाम आने का दिया निमंत्रण
इस बीच, मुंबई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फंडनवीस के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। धामी ने फड़नवीस को उत्तराखंड के गौरव का प्रतीक पहाड़ी टोपी पहनाई और उन्हें चारधाम आने का न्योता दिया।

