उत्तराखंडराजधानी

युवा संकल्प दिवस के रूप में मना धामी का जन्मदिन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दीं शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन शनिवार को प्रदेशभर में युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कई कल्याणकारी कार्यक्रम आरंभ हुए और जगह-जगह रक्तदान शिविर व मरीजों के फल वितरण जैसे सेवा कार्यों का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री धामी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने फोन करके शुभकामनाएं व बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों ने धामी को जन्मदिन की बधाई दी।

सुबह से बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
यहां राजधानी स्थित सरकारी आवास में मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का सुबह से तांता लगा रहा। पर्यटन, सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी समेत मंत्रिमंडलीय सहयोगियों व विधायकों ने भी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों ने भी धामी से भेंट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत शासन और पुलिस के आला अफसरों ने भी मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महामंत्री गजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में सभा के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की और उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

समारोहों में हुआ अभिनंदन रक्तदान शिविरों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री धामी ने युवा संकल्प दिवस के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड स्थित फार्म में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया और उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में लगाए गए रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, कार्यक्रम संयोजक कुलदीप बुटोला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में भी मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस पर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह में मंत्री गणेश जोशी, विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, सविता कपूर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। प्रदेशभर से कई स्कूली बच्चे और अन्य लोग मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *