उत्तराखंडआस्था स्थलराजधानी

हर्रावाला का माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश और पथराव करता आरोपी सीसीटीवी में कैद

देहरादून। एक सिरफिरे व्यक्ति ने जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित हर्रावाला का माहौल बिगाड़ने की साजिज की। हालांकि, लोगों ने आक्रोश के बावजूद शांति बनाए रखी। हर्रावाला बाजार में स्थित मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश और तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मध्य रात्रि बाद हुई इस घटना का मंगलवार सुबह पता चलते ही क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। आसपास के लोगों के साथ ही काफी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची हर्रावाला पुलिस ने लोगों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर हालत को बिगड़ने से बचाया। इसके बाद काफी संख्या में लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हर्रावाला चौकी पहुंच गए और दोपहर तक वहीं डटे रहे। एहतियात के तौर पर डोईवाला, रायवाला समेत आसपास के थाने-चौकियों का फोर्स भी चौकी में बुला लिया गया।

रेलवे तिराहे के समीप स्थित मंदिर के बाहर पहले की लघुशंका, फिर पत्थर फेंक कर तोड़ा शीशे का डोर 

हर्रावाला में रेलवे चौक से चंद कदम पर पुराना काली मंदिर है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे से एकदम सटे इस मंदिर के प्रवेश द्वार के एक ओर का शीशा मंगलवार सुबह टूटा मिला। मंदिर के बगल में डेरी चलाने वाले राकेश पाल ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे मोहल्ले की एक महिला रोज की तरह मंदिर में दर्शन करने पहुंची, तो वहां शीशे का दरवाजा टूटा और कांच बिखरा देखा। इस पर उसने आसपास के लोगों के साथ ही निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद विनोद कुमार को सूचना दी।

विनोद का ऑफिस मंदिर के बगल में ही स्थित है। बकौल राकेश, पहले सभी ने यह समझा कि यह चोरी की घटना है, लेकिन जब निवर्तमान पार्षद और आसपास के दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो हैरान रह गए। सीसीटीवी फुटेज एक व्यक्ति मंदिर के द्वार के बाहर लघुशंका करते नजर आ रहा है। सीसीटीवी में समुदाय विशेष का स्पष्ट नजर आ रहा यह व्यक्ति पहले कंकड़ और फिर बड़ा पत्थर उठा कर मंदिर के शीशे के दरवाजे की ओर मारता है। इसके बाद वह वहां से आगे बढ़ता दिख रहा है। आरोपी नंगे पैर है। सीसीटीवी में घटनाक्रम का समय रात 1:14 बजे का दर्ज है। 

लोगों में आक्रोश, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी जुटे गिरफ्तारी की मांग को लेकर

मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया। दोपहर तक लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हर्रावाला चौकी के बाहर ही जमा थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *