सीएम ने की हालात की समीक्षा, भारी बारिश के रेड अलर्ट पर देहरादून और टिहरी में स्कूल बंद
देहरादून। दिल्ली प्रवास से लौटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (डीएमएमसी) पहुंचे। उन्होंने टिहरी और पौड़ी के डीएम से फोन पर बात कर इन जिलों में हुए नुकसान की जानकारी ली। इस बीच, मौसम विभाग ने बुधवार से अगले दो दिन देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके देखते हुए देहरादून और टिहरी समेत विभिन्न जिलों में कक्षा-12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है।
बेघरों और निराश्रित बच्चों के लिए आएगी योजना, राज्य में एक हजार करोड़ का नुकसान
मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी जिलों के डीएम को अपने यहां प्रशासन को अलर्ट रखने और सभी एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में खाद्यान से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है। काफी लोग बेघर हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है। बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था और उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उनकी शिक्षा का इस योजना के तहत प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि से एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसंपति का नुकसान हुआ है।

