ब्हुद्देश्यीय शिविर में सीएम ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाई घोषणाओं की झड़ी
देहरादून। प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 24 मार्च को रायपुर ब्लॉक के थेवा (मालदेवता) स्थित शिव जूनियर हाईस्कूल में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मालदेवता क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की। इनमें रायपुर विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत बैंक कॉलोनी से एलआईसी बिल्डिंग तक 33 केवी हाइटेंशन लाईन को भूमिगत करने, रायपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मुख्य सड़कों के किनारे सिचाई विभाग की गूलों को भूमिगत करने, वार्ड सं0-50 (राजीव नगर) के अंतर्गत देवाचंल विहार में सीवर लाईन बिछाए जाने, रायपुर-मालदेवता रोड पर बह रहे पानी के चश्मे (प्राकतिक जल स्रोत), मिंयावाला में इंटर कॉलेज व गन्ना सेंटर के समीप स्थित भूमि पर और दुल्हनी नदी के पुल के निकट सिचांई विभाग की भूमि पर पर्यटन केंद्र व वाटर पार्क विकसित करने, क्षेत्र के विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, 6 नंबर पुलिया के समीप सिंचाई विभाग की भूमि पर वाटर पार्क का निर्माण कराने, ग्राम पंचायत द्रोणद्वारा के मजरा कुंड घराट से बघर तक सड़क निर्माण कराने और खैरी मानसिंह में बाल्दी नदी के किनारे ग्रामसभा की भूमि पर खेल मैदान विकसित करने संबंधी घोषणा शामिल है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ने भी संबोधन किया।

सौंग पुल का किया निरीक्षण, नदी चैनेलाइज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर-थानो मार्ग पर स्थित सौंग नदी के पुल और खैरी मानसिंग में क्षतिग्रस्त सड़कों व पुश्तों का मौके पर जाकर जायजा लिया। सौंग नदी के पुल का एक हिस्सा पिछले साल 20 अगस्त को बरसात के दौरान बह गया था। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नदी में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवारों के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही देहरादून की डीएम सोनिका को सौंग नदी को चैैनेलाइज करने संबंधी प्रस्ताव जल्द बनाकर भेजने को कहा। उन्होने कहा जिस भी क्षेत्र में अधिक कटाव की स्थिति पैदा हो सकती है, वहां भी सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जाए। उन्होंने सभी जरूरी काम बरसात से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

