गजा के घंटाकर्ण मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, विश्रामगृह का किया शिलान्यास
गजा (टिहरी)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को गजा स्थित घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने 60.90 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित विश्राम गृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री धामी ने 11वें घंटाकर्ण महायज्ञ एवं धार्मिक-सांस्कृतिक मेले में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें घंटाकर्ण देवता की पवित्र भूमि पर दूसरी बार पहुंचने का मौका मिला है। केदारखंड के 148वें अध्याय में इसकी पौराणिकता का वर्णन मिलता है। उख्यमंत्री ने कहा कि सड़क से जुड़ने के बाद यह विश्व के प्रसिद्ध धामों में से एक धाम बनेगा। उन्होंने कहा कि आज सनातन संस्कृति का चारों ओर प्रचंम लहरा रहा है। धार्मिक क्रिया-कलाप बढ़े हैं।

दोगी से मंदिर को जोड़ने के लिए बनेगी सड़क
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोगी से घंटाकर्ण मंदिर को सड़क से जोड़ने के लिए योजना बनाई जाएगी। घंटा मंदिर तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही खांकर-खत्याड मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (5 किमी), दावडा-अंगरियाना मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य (2 किमी), कोल-कोडारना मोटर मार्ग का डामरीकरण (1.25 किमी), पुर्वाला-ससमण मोटर मार्ग का कौडियाला तक विस्तार, नैचोली में एएनएम सेंटर, शिवपुरी में पार्किंग का निर्माण, कुंजापुरी-बड़कोट मोटर मार्ग का डामरीकरण (1.25 किमी) को योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा।
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, उत्तरकाशी के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक बिजल्वाण, सीडीओ मनीष कुमार व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

