थलीसैंण के गड़कोट गांव में मां की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी कुपुत्र गिरफ्तार
पौड़ी। थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम गडकोट में पीट-पीट कर 58 वर्षीय मां की हत्या करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को वादी श्री कुलदीप बंदूली निवासी- थलीसैंण के ग्राम बागड़ीगाड़ निवासी कुलदीप बंदूनी ने थाना थलीसैण में अनिल ढौंडियाल (32 वर्ष) निवासी ग्राम-गड़कोट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वादी ने तहरीर में शिकायत की कि अनिल ने शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करते हुए उसकी मामी रामेश्वरी देवी (अनिल की मां) को लकड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिनकी बाद मृत्यु हो गई। थलीसैंण पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की। शुक्रवार शाम पुलिस ने ग्राम गडकोट के पास से मां के हत्यारोपी अनिल ढौंडियाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, घटना 25 जुलाई की रात घटित हुई, जिसकी आरंभिक सूचना गडकोट के प्रधान धर्मेंद्र प्रताप ने शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे थाने को दी। प्रधान ने बताया कि 25 जुलाई की रात अनिल शराब पीकर अपने घर पर आया और घरेलू बात पर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान उसने अपनी मां रामेश्वरी देवी पत्नी सदानंद ढौंडियाल (58 वर्ष) को लकड़ी से पीटकर अधमरा कर दिया था। बाद में रामेश्वरी की मौत हो गई। आरोपी ने मां और पत्नी के मोबाइल फोन भी तोड़ दिए।