आदिकैलाश और जागेश्वर यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया अभिभूत
नई दिल्ली। दो दिन कुमांऊ के एकदिवसीय दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदिकैलाश व जागेश्वर धाम की यात्रा उनके जीवन की अविस्मरणीय ऐतिहासिक यात्राओं में शामिल हो गई है। यह बात प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर साझा की है।
‘एक्स’ पर साझा किया अनुभव, लोगों को एक बार अवश्य आने की दी सलाह
मोदी ने आदिकैलाश व जागेश्वर धाम की यात्रा से मंत्रमुग्ध होते हुए लिखा है, ‘यदि कोई मुझसे पूछे- यदि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए, तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।’ प्रधानमंत्री अपनी दूसरी पोस्ट में लिखते हैं, ‘बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर उत्तराखंड का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बदरीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।’
धामी ने उत्तराखंडवासियों की ओर से जताया प्रधानमंत्री का आभार
वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट के जवाब में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्रीजी आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक, आध्यात्मिक व साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। आपके विजन के अनुरूप रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाया जा रहा है।’ धामी आगे लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्रीजी के आदिकैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम के ऐतिहासिक भ्रमण से न केवल इन पवित्र स्थलों को नई पहचान मिली है, बल्कि स्थानीय लोगों की समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। मानसखंड मंदिर माला मिशन को वैश्विक पहचान दिलाने एवं देवभूमि उत्तराखंड के प्रति आपके असीम स्नेह व प्रेम हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार।’

