जोशीमठ में पुल से गिरा वाहन, 5 को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, एक की तलाश जारी
जोशीमठ। नगर में स्थित मारवाड़ी पुल से मंगलवार देर रात यात्रियों से भरी एक गाड़ी नीचे गिर गई। वाहन सवार 5 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया, जबकि 1 लापता की खोज कुंज रही है।
एसडीआरएफ के अनुसार, मंगलवार देर जोशीमठ कोतवाली से सूचना मिली कि एक वाहन मारवाड़ी पुल से नीचे गिर गया है। उक्त सूचना पर जोशीमठ पोस्ट से तत्काल सब इंस्पेक्टर कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से 3 व्यक्तियों को सुरक्षित और 2 लोगों को हल्की चोटिल अवस्था में रात ही निकल लिया गया। वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम का अभियान जारी है।

