यूपी पीसीएस में चौथी रैंक हासिल करने वाली दून की आकांशा के घर बधाई देने वालों का तांता
देहरादून। गढ़ी कैंट निवासी मेधावी आकांशा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करके उत्तराखंड की बेटियों को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है। बुधवार देर शाम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका धस्माना व राजपुर रोड के पूर्व विधायक राजकुमार ने आकांशा के घर पहुंचकर उन्हें पौधा व पुष्पगुच्छ भेंट करने के साथ ही मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।

बड़ी सफलता के साथ बढ़ जाती हैं अपेक्षाएं भीः धस्माना
आकांशा को आगे की पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए धस्माना ने कहा कि देश के सबसे बड़े और दुनिया के छठे नंबर के प्रशासनिक तंत्र वाले उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं के लिए चौथी रैंक हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जब किसी को बड़ी सफलता मिलती है तो उस व्यक्ति से सभी की अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं। इसलिए, अब आकांशा के लिए नई चुनौती सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतर कर एक उदाहरण बनना है। इस मौके पर आकांशा के परिजन व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

