उत्तरकाशी का धराली गांव अचानक आए सैलाब में तबाह, पल झपकते ही मलबे में बदला नक्शा
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के महत्वपूर्ण पड़ाव धराली में खीरगंगा में अचानक आए उफान से भीषण तबाही हुई है। मंगलवार दोपहर अचानक अत्यंत विकाल रूप में आई बाढ़ ने धराली गांव का काफी बड़ा हिस्सा तबाह कर दिया है। मौके पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व नजदीकी क्षेत्र से सेना की टुकड़ी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच रही हैं। घटना में काफी लोगों के मलबे में बह जाने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि धराली के बीचों-बीच से बहने वाले खीरगंगा गदेरे में मंगलवार दोपहर अचानक भयंकर बाढ आ गई। उस वक्त लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। धराली गंगोत्री हाईवे का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिस कारण वहां काफी संख्या में घरों के अलावा होटल, होमस्टे और दुकानें हैं। ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद खीरगंगा में उसी तरह का उफान आ गया, जैसा साल २०२१ में चमोली जिले की जोशीमठ तहसील क्षेत्र में ऋषिगंगा में आया था। धराली में बड़ी संख्या में घर, होटल और बाजार तबाह हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने उत्तरकाशी प्रशासन को त्वरित गति से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

