पेड़ गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत, पिलखी के नैल में हुआ हृदयविदारक हादसा, कीर्तिनगर क्षेत्र में टेंपो-बाइक की टक्कर में दो की मौत
टिहरी। जिले की घनसाली तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम नैल में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चीड़ का पेड़ गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों घुमेटीधार इंटर कॉलेज में पढ़ रहे थे और स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तभी घर के नजदीक यह हादसा हो गया।
घनसाली के घुमेटीधार इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था आरव, 9वीं में पढ़ती थी मानसी
घनसाली पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर करीब सवा 2 बजे हुई। कोटी फेगुल पट्टी के ग्राम नैन (पिलखी) निवासी दरमियान सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आरव बिष्ट और नैन निवासी एक अन्य ग्रामीण ईष्वर सिंह की 14 वर्षीय पुत्री मानसी घनसाली और पिलखी के बीच स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ते थे। आरव कक्षा-10 का छात्र था। जबकि, मानसी कक्षा-9 में अध्ययनरत थी। दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों साथ घर लौट रहे थे। तभी ठीक गांव के नजदीक चीड़ का एक भारी-भरकम पेड़ टूटकर उनके ऊपर गिर गया। यह हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण व अन्य स्कूली बच्चे मौके की ओर दौड़े और दोनों बच्चों को पेड़ के नीचे से निकालने के प्रयास में जुट गए। सूचना पाते ही थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ और तहसील प्रषासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से पेड़ के नीचे दबो दोनों बच्चों को निकालकर नजदीक ही स्थित पिलखी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। नैल में कोहराम मचा है। परिजनों ही नहीं, ग्रामीणों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
कीर्तिनगर के लछमोली में हुई दुर्घटना के दोनो मृतक पंजाब निवासी, हेमकुंड साहिब से लौट रहे थे घर
एक अन्य दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मृत्यु हो गई। टिहरी प्रशासन के अनुसार, शाम 5 बजे के आसपास सूचना मिली कि एनएच-7 पर कीर्तिनगर थाना क्षेत्रांतर्गत लछमोली में एक टेंपो ट्रेवलर ने बाइक को टक्कर मार दी है। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब निवासी मनप्रीत और गुरदीप के रूप में हुई है। दोनों हेमकुंड साहिब की यात्रा करके बाइक से पंजाब लौट रहे थे।

