अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल की दोपहर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। प्राचीन परंपरानुसार नवसंवत्सर और चैैत्र नवरात्र के पहले दिन मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव (मुखीमठ) में धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया। गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से पंचाग गणना के आधार पर आचायों और तीर्थपुरोहितों ने कपाट खुलने की तिथि व समय तय किया। गंगोत्री मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की। उन्होंने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली शुक्रवार 21 अप्रैल को सेना के बैंड के साथ समारोह पूर्वक मुखवा गांव से धाम के लिए प्रस्थान करेगी। डोली का रात्रि विश्राम भैरांे घाटी स्थित भैरवनाथ मंदिर में होगा। 22 अप्रैल को भैंरो घाटी से मां गंगा की डोली सुबह 9ः30 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी।
22 अप्रैल को औपचारिक तौर पर गति पकड़ेगी चारधाम यात्रा
उल्लेखनीय है कि यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खुलते है। यमुना जयंती के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि व समय की विधिवत घोषणा होगी। बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। इस तरह 22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का भी विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।

