धामी सरकार राज्यभर में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मना रही नवरात्र
देहरादून। उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी चैत्र नवरात्र व रामनवमी को प्रत्येक जिले में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाए जाने का फैसला किया। इसे 22 मार्च को पहले नवरात्र से लेकर 30 मार्च को रामनवमी तक राज्यभर में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। संस्कृति विभाग के सचिव हरिशचंद्र सेमवाल ने बताया कि इसके लिए सभी जिलों के डीएम को एक-एक लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। प्रदेश में सभी प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलों और ब्लॉकों के चिह्नित देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तमी व रामचरितमानस का पाठ, देवी भजन गायन व जागरण आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रहे है। इसके लिए जिलाधिकारियों के स्तर से समितियों का गठन किया गया है।
