पल्टन बाजार के ‘ओमजी’ अग्निकांड में हुआ बड़ा खुलासा, अज्ञात व्यक्ति बंद शोरूम में आग लगा कर हुआ फरार
देहरादून। पल्टन बाजार के मिशन स्कूल तिराहे पर स्थित प्रसिद्ध गारमेंट्स एंड वूलंस शोरूम ‘ओमजी’ में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक्टिवा सवार युवक बंद शटर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल अथवा डीजल) डालकर आग लगाते नजर आ रहा है। इस अग्निकांड में तीन मंजिला शोरूम लाखों रूपये कीमत के समान समेत पूरी तरह स्वाहा हो गया। पीड़ित पक्ष की ओर से इस संबंध अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। इस बीच, पल्टन बाजार व्यापार मंडल ने आग लगाने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे ओमजी वूल्स में भीषण अग्निकांड हो गया। कपड़े और ऊन की मौजूदगी से आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप ले लिया। शोरूम में नीचे बंद शटर के अंदर शुरू हुई आग ने ऊपर की दोनों मंजिलों में बनी दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना किसी ने नजदीकी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस से सूचना मिलते ही आनन फानन में गांधी रोड स्थित फायर स्टेशन से फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए। आग की भीषणता को देखते हुए फायर सर्विस की अतिरिक गाडियां मौके पर बुलाई गई।
बाजार बचा, 10 से 12 फायर टेंडर को करीब 4 घंटे लगे आग पर काबू पाने में

फायर फाइटर्स ने दुकान की निचली मंजिल का शटर तोड़ कर अंदर धधक रही आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। असल चुनौती आग को अन्य दुकानों की ओर बढ़ने से रोकना था, क्योंकि ओमजी से सटी तमाम दुकानें कपड़ों आदि को हैं। ऐसे में आग के काबू में न आने की स्थिति में पल्टन बाजार के बड़े हिस्से के स्वाहा होने का खतरा था। 10 से 12 फायर टेंडर की मदद से 3 से 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस बीच, आसपास रहने वाले व्यापारी व अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। लोगों से सूचना मिलते ही प्रतिष्ठान स्वामी निकुंज व नवनीत राजवंशी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ कर पाने में खुद को असमर्थ पाया।
सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा से आया व्यक्ति दुकान में आग लगाकर हो रहा फरार
अग्निकांड को लेकर शुरू में यही माना जा रहा था कि इसके पीछे शॉर्ट सर्किट वजह हो सकती है, लेकिन दोपहर होते-होते मामले में नया मोड़ आ गया। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आग लगी नहीं, बल्कि किसी ने रंजिशन लगाई। दरअसल, एक फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक्टिवा सवार व्यक्ति दुकान के आगे रुका और साथ लाई बोतल से कोई ज्वलनशील पदार्थ दुकान के शटर के अंदर फेंका। इसके बाद वह माचिस की जलती तीली दुकान में शटर के नीचे से अंदर फेंकता दिख रहा है। जब आग लग गई तो वह एक्टिवा लेकर जिस ओर से आया था उसी दिशा में भाग गया। यह खुलासा होने के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है।
व्यापार मंडल का अल्टीमेटम, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार न हुआ तो करेंगे बाजार बंद
इस बीच, पलटन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष व नगर निगम के पूर्व पार्षद संतोष नागपाल ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर आग लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो व्यापारी बाजार बंद रखकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अन्य सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है, जिसके आधार पर जल्द ही आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिछले 90 साल से पल्टन बाजार में अलग पहचान है ‘ओमजी’ की
पल्टन बाजार में सीएनआई ब्वॉयज इंटर कॉलेज (मिशन स्कूल) के ठीक सामने तिराहे पर 1934 में ओमजी स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान शुरू हुई थी। 1980 के दशक के अंत तक ओमजी की देहरा के ख्यातिप्राप्त मिष्ठान विक्रेताओं के तौर पर पहचान थी। 1990 के अंत में परिवार ने मिष्ठान का कार्य बंद करके उन का काम शुरू किया। 1991 में ‘ओमजी वूल्स’ नाम से राजवंशी परिवार ने इसकी शुरुआत की। अब कुछ वर्ष पहले ही ऊन के काम को सीमित करते हुए रेडिमेड गारमेंट्स का व्यवसाय शुरू किया गया।

