सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज ने उत्तराखंड को किया गौरवान्वित, रक्षा राज्यमंत्री ने दी बधाई
नैनीताल। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने एनडीए परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ मुन्स्यारी क्षेत्र के निवासी शिवराज को इस उपलब्धि पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बधाई दी है।
मुन्स्यारी का रहने वाला है एनडीए प्रवेश परीक्षा का टॉपर शिवराज
संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल 16 अप्रैल को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) के लिए लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार आयोजित किया था। एक दिन पहले आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सफल परीक्षार्थियों की सूची जारी की। इसमें घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने टॉप किया है। शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई क्षेत्र के ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने शिवराज को फोन कर उन्हें प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवराज जैसे छात्र भारत का भविष्य हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वे छात्र से स्वयं पहंुचकर मुलाकात करेंगे। उन्होंने सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय डंगवाल को भी विद्यालय की इस उपलब्धि पर बधाई दी।
–

