पिथौरागढ़ जिले में वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिरा, 5 आदि कैलाश यात्रियों समेत 6 लापता
पिथौरागढ़। आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का वाहन मंगलवार दोपहर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना धारचूला-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर के समीप हुई। क्षेत्र में संचार कनेक्टिविटी न होने के कारण दुर्घटना का पता प्रशासन को काफी देर से चल पाया, जिस कारण घंटों बाद शाम को खोज एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंच पाएं। देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ खाई में गिरे वाहन में सवार लोगों की तलाश में जुटी थीं, लेकिन किसी का भी पता नहीं चल पाया था। वाहन में चालक समेत कुल 6 लोग सवार बताए गए हैं, जिनके बचे होने की उम्मीद काफी कम है।
दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया गहरा दुःख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप हुई दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसमें यात्रियों के हताहत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दुर्घटना धारचूला तहसील मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर पांगला तंपा मंदिर के निकट हुई। बताया गया है कि एक सवारी वाहन चालक गुंजी से पांच आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला के लिए चला था।

