कर्मचारियों की समस्याएं हल करवाने को एसीएस से मिले प्रदेश अध्यक्ष पांडेय
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिषद के कुछ घटक संघों से जुड़े कर्मचारियों के हितों से संबंधित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया।

परिषद के प्रवक्ता आरपी जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव से सिचांई विभाग में 22 जून 2023 के शासनादेश के क्रम में वरिष्ठ भंडारपाल (सहायक भंडार अधीक्षक) पद को ग्रेड-पे 4600 अनुमन्य कराने का आग्रह किया। इस पर अपर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष से बात कर प्रकरण का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
एक अन्य प्रकरण में पांडेय ने परिवहन विभाग के कर्मियों की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए सचिव (परिवहन) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराने का अनुरोध किया। अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में तत्काल सचिव (परिवहन) को बैठक कर कार्मिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

