द हेरिटेज स्कूल की छात्र परिषद को डॉ. लतिका जोशी ने कराया कार्यभार ग्रहण
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल की छात्र परिषद को जानी-मानी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लतिका जोशी ने शपथ दिलाई। शुक्रवार और उनके उज्जवल भविष्य की कामना इस अवसर पर उन्होंने पदाधिकारियों से अपने पद की गरिमा और अनुशासन का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए परिश्रम के साथ ही अनुशासन बहुत जरूरी है।

शुक्रवार को स्कूल सभागार में आयोजित समारोह में वरिष्ठ वर्ग में अलीजा ने हेडगर्ल व साहिब सहगल ने हेडब्वाॅय और कनिष्ठ वर्ग में हीरा महीन ने हेडगर्ल व आरव क्षेत्री ने हेडब्वाॅय के तौर पर दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि डॉ. जोशी के साथ ही स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी व प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से औपचारिक तौर पर समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ईश्वर वंदना और शिव तांडव की मोहक प्रस्तुति दी। छात्र परिषद के सभी सदस्य मार्च पास्ट करते हुए मंच पर पहुंचे, जहां उन्हें शपथ दिलाने के साथ ही स्कूल के सदन के अनुसार बैज व चिह्न प्रदान किए गए। समारोह में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

