देशभर में 43 स्थाओं पर आयोजित रोजगार मेले में 70 हजार युवाओं ने पाई नौकरी
दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेले में ऑनलाईन माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। देश भर में 43 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में कुल 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर नई दिल्ली से प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार आधारित पार्टियों की सरकारों ने नौकरियों में भाई- भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। जबकि, वर्तमान सरकार युवाओं को-उनके सपनो को सेफ गार्ड दे रही है।
देहरादून में 148 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
वहीं, दूसरी ओर राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में 148 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने मेले में 25 युवाओं को, जबकि शेष युवाओं को संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। जल्द ही सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।

