पत्रकारिता की दीर्घकालिक सेवा के लिए दिनेश कुकरेती, राकेश खंडूरी और गौरव मिश्रा सम्मानित
देहरादून। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तरांचल प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालिक सेवाओं के लिए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुकरेती (दैनिक जागरण), राकेश खंडूरी (अमर उजाला) और गौरव मिश्रा (पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स) को सम्मानित किया। शोधपरक पत्रकारिता के लिए मनमीत रावत व राहुल कोटयाल के नेतृत्व में न्यूज पोर्टल ‘बारामासा’ की टीम को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पत्रकार सुरेंद्र डसीला, शीशपाल गुसाईं, किरणकांत शर्मा को भी सम्मान प्रदान किया गया। सभी को मानपत्र, स्मृति चिह्न, पुस्तक व पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

प्रेस क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि पत्रकारिता कल मिशन थी आज भी मिशन है और भविष्य में इसका स्वरूप मिशनवादी रहेगा। पत्रकारिता को जन सरोकारों से कभी अलग नहीं किया जा सकता।

अध्यक्षता कर रहे सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि पत्रकारों की जिजीविषा के कारण ही भारत आजाद हो पाया है। आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र कायम है, इसके पीछे पत्रकारों का बलिदान ही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी विस्फोट के बावजूद अखबारों की भूमिका और महत्व हमेशा बना रहेगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री विकास गुसाईं ने किया।
यूपीयू ने किया पत्रकार गंगा असनोड़ा थपलियाल को सम्मानित

हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन (यूपीयू) की ओर से भी प्रेस क्लब सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें श्रीनगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार गंगा असनोड़ा थपलियाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल ने उन्हें शॉल, सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया। वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत भी कार्यक्रम में सम्मानित किए गए। कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार डॉ. देवेंद्र भसीन, निशीथ जोशी ने पत्रकारिता की दिशा-दशा पर विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने और संचालन जिलाध्यक्ष अनिल चंदोला ने किया।

