दिसंबर तक पूरा होगा रुद्रपुर-काठगोदाम के बीच एनएच-87 का काम
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एनएचएआई व स्टेट पीडब्लूडी (एनएच) की और से कुमाऊं मंडल में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैची से क्वारब सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही आम लोगों के लिए यह मार्ग खोल दिया जाएगा। साथ ही रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे-87 पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसी साल दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
समीक्षा के दौरान अल्मोडा-दनियां सडक के कार्यों में कार्यदायी संस्था के धीमी गति से कार्य करने पर आयुक्त ने दूरभाष पर जिलाधिकारी अल्मोडा से वार्ता कर निर्देश दिए कि समय-समय पर कार्यों की मानिटरिंग के साथ ही फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जाए, ताकि कार्य समयावधि में पूर्ण हो सके। कुमाऊं मंडल में एनएचएआई के कुल 22 प्रोजेक्ट में से 13 पर कार्य चल रहा हैै। इनमे 9 प्रोेजेक्ट वन आच्छादित क्षेत्र में आने के कारण लंबित हैं। आयुक्त ने बताया कि लंबित प्रकरणों का निपटारा शीघ्र कर लिया जाएगा।
एनएचएआई के अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार पांडे ने बताया कि रामनगर-मोहान मोटर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है। मार्ग पर दो पुल का निर्माण होना है, जिस पर कार्रवाई गतिमान है। साथ ही काशीपुर-रामनगर फोरलेन पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि कैचीधाम बाईपास मार्ग का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

