रोजगार मेले में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने 204 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
देहरादून। राजधानी में मंगलवार को जीपीओ कंपाउंड में रोजगार मेला आयोजित किया गया। का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विभिन्न विभागों में चयनित 204 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने उन्हें चयन के लिए बधाई देते हुए उनसे कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदारी बरतने का आह्वान किया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, विधायक खजान दास और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

