उत्तराखंडखेती-किसानीगढ़वाल मंडलग्राम चौपाल

मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम ने नेताला में की खेती-बाड़ी, छात्र-छात्राओं से की सीमांत गांवों के विकास पर बात

उत्तरकाशी। दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला में मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी फीडबैक लिया।  उन्होंने ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने के मकसद से ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बुआई करने के साथ ही धामी ने महिलाओ को मंडुए के बीज वितरित किए।उन्होंने गांव में फलदार पौधों का रोपण करते हुए लोगों से बंजर भूमि में अधिक से अधिक फलदार पौधे रोपने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, शक्ति मंदिर व हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की। बाद में पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में उन्होंने सीमांत गांवों का विकास कैसे हो’ विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं  और एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद किया। महिला स्वयं सहायता समूहों, पूर्व सैनिक संगठन, स्थनीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भी उन्हों संवाद किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शौर्य स्थल, उत्तरकाशी के सौंदर्यकरण व टीन शेड लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा शौर्य स्थल में प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *