देश-दुनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री धामी, जोशीमठ के लिए केंद्र के सहयोग का मिला आश्वासन

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी के साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री,  अलकनंदा और मंदाकिनी का जल और रुद्राक्ष की माला भी भेंट की। इस मौके पर प्रधानंमत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में राज्य को केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

इन्वेस्टर समिट और पिथौरागढ़ में जनसंबोधन का दिया निमंत्रण

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में मोदी को अवगत कराते हुए कहा कि रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं। वहां स्थिति सामान्य है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अक्तूबर-नवंबर माह में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय देने का आग्रह किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को मानसखंड के अंतर्गत जागेश्वर धाम, आदि कैलाश, पार्वती सरोवर, ओम पर्वत के दर्शन करने, लोहाघाट में मायावाती आश्रम की यात्रा के साथ ही सीमांत पिथौरागढ़ जनपद में जनसंबोधन और विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए आने का भी मुख्यमंत्री ने निमंत्रण दिया।

किच्छा के पराग फार्म में नया शहर विकसित करने को मांगे एक हजार करोड़

मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण करवाने, एनटीआरओ से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराने और देहरादून-पिथौरागढ़-हिंडन वायु सेवा व देहरादून-हल्द्वानी-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में नए शहर विकसित करने की योजना के तहत प्रथम चरण में उधमसिंह नगर के किच्छा में 2000 एकड़ के पराग फार्म में प्रस्तावित शहर के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से 1000 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध भी प्रधानमंत्री से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *