पिथौरागढ़ में 500 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत
पिथौरागढ़। जिले के थल क्षेत्र में एक ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि बागेश्वर से पिथौरागढ़ आ रहा एक ट्रक थल क्षेत्र में अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के साथ रेस्क्यू उपकरणों समेत तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम रोप की मदद से खाई में उतरकर करीब 500 मीटर नीचे ट्रक तक पहुंची। उक्त ट्रक में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ के अनुसार, मृतक की शिनाख्त 43 वर्षीय गोपाल राम पुत्र रेनू राम, निवासी- ग्राम लेलू जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।

