देहरादून की जिला योजना के लिए 9208 लाख की राशि अनुमोदित
देहरादून। जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए देहरादून की जिला योजना का 9207.91 लाख धनराशि का अनुमोदन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में राजधानी स्थित मंथन सभागार में शनिवार को समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की जिला योजना में शत-प्रतिशत व्यय किया गया। प्रभारी मंत्री उनियाल ने रोजगार परक योजनाओं को बढावा देने को कहा।
पीडब्ल्यूडी को कराए गए काम के वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा बजट
डीएम सोनिका ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति के सदस्यों के सुझावों के अनुरूप ही योजनाएं प्रस्तावित की जाएं। समिति के सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी के कार्यों से असंतुष्टि व्यक्त की। इस पर डीएम ने जिला योजना में पीडब्ल्यूडी के किए कार्यों के वेरिफिकेशन के पश्चात ही बजट आंवटित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक सविता कपूर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर निगम मेयर सुनील उनियाल, सीडीओ झरना कमठान आदि मौजूद रहे।

