केदारनाथ में हिमपात, बदरीनाथ की पहाड़ियों पर भी पड़ी बर्फ
रुद्रप्रयाग/चमोली। केदारनाथ धाम में वीरवार दोपहर बाद भरी बर्फबारी हुई। बाहर से आए यात्रियों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। वहीं, कड़ाके की शीत के कारण लोगों को दिक्कतें भी पेश आ रही हैं। बर्फबारी के कारण दोपहर बाद धाम के लिए संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

वहीं, दूसरी ओर चमोली जिले में दोपहर बाद कई जगह बारिश होने से ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी भी हुई है। हेमकुंड साहिब समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात होने की खबर है। बदरनाथ धाम में वीरवार सुबह कपाट खुले समय भी हल्की बर्फबारी हुई।

