उत्तराखंड के लिए यलो अलर्ट जारी, 15 से 17 अक्तूबर तक तीन दिन होगी बारिश और बर्फबारी
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार रात से मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा हैं। इससे लोगों को मौजूदा उमसभरी गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ठंडक बढ़ने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश को बारिश और बर्फबारी मिलने जा रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
16 अक्तूबर को बढ़ेगी गतिविधि, 3500 मीटर तक की ऊंचाई में पड़ेगी बर्फ
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके चलते 15-16 और 17 अक्तूबर को बारिश और बर्फबारी मिलने के आसार हैं। 15 अक्तूबर (रविवार) को शाम अथवा रात से उत्तराखंड में हल्की बारिश और पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। 16 अक्तूबर को मौसम की गतिविधियां बढ़ेंगी और प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम तक बारिश और बर्फबारी होगी, जो 17 अक्तूबर की शाम तक चलेगी। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के 3500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। थंडरस्ट्रॉम, लाइटनिंग और ओलावृष्टि भी इस दरमियान कुछ जगह हो सकती है।
चारधाम यात्रियों को मौसम विभाग के निदेशक की सलाह, ठंड से बचाव को एहतियात बरतें

मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि चूंकि, चारधाम लोकेशंस 3500 मीटर और उससे ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे में बर्फबारी के बाद वहां रात ही नहीं, दिन के तापमान भी तेजी से गिरेंगे। इसलिए, चारधाम यात्रा पर जा रहे लोगों को एहतियात बरते हुए पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए, जिससे वे खुद को गिरते तापमान में सुरक्षित रख सकें।
18 अक्तूबर से सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड, तापमान 2 से 3 डिग्री गिरेंगे
उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर से मौसम आमतौर पर साफ रहेगा, लेकिन शाम-सबह ठंड बढ़ेगी। अभी प्रदेश में तापमान करीब-करीब सामान्य के आसपास ही चल रहे है। 18 अक्तूबर से सुबह-शाम के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। इससे दिन के मुकाबले सुबह-शाम के तापमान में अंतर आने से ठंड़ बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

