आपदा प्रबंधनऑपरेशंसपर्यटन

…जब भट्टा फॉल रोपवे पर ट्रॉली के साथ हवा में अटकीं सांसे!

मसूरी। मंगलवार को पर्यटक स्थल भट्टा फॉल रोप-वे पर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉकड्रिल की गई। इसमें रेस्क्यू टीमों ने कृत्रिम पर्यटकों समेत हवा में अटकी ट्रॉली से रस्सी के सहारे एक-एक कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस की ज्वाइंट मॉकड्रिल

दरअसल, झारखंड के देवघर में त्रिकूट पहाड़ स्थित रोपवे में कुछ समय पूर्व हादसा हुआ था। उत्तराखंड में इस तरह की किसी भी घटना की आशंका को कम करने और घटना होने की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन किस तरह संचालित होगा, किस तरह लोगों को सुरक्षित उतारा जाएगा, इससे संबंधित तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई।

हवा में अटकी ट्रॉली से रोप के सहारे एक-एक कर रेस्क्यू किए ‘कृत्रिम’ पर्यटक

मंगलवार दोपहर मसूरी से 10 किमी दूर स्थित भट्टा फॉल रोपवे पर ड्रिल हुई। इसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और फायर सर्विस ने हिस्सा लिया। एसडीआरएफ जवानों ने रोप रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए रोपवे पर बीच में अटकी ट्रॉली तक अपनी पहुंच बनाई। इसके बाद ट्रॉली में सवार लोगों को एक-एक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *