मुनीकीरेती के खारा स्रोत और लक्ष्मणझूला के डोबट्टा में फंसे वाहन व यात्री, सभी सुरक्षित
नरेंद्रनगर/ऋषिकेश। बुधवार दोपहर हुई कुछ देर की भारी बारिश ने टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र और पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बरसाती गदेरे में उफान आने से मुनिकी रेती क्षेत्र में कुछ वहां फंस गए, जबकि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में मलबे के कारण मार्ग बंद होने से कई वाहन और यात्री फंस गए। वहीं, नरेंद्रनगर बाइपास और नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग भी घंटों बंद रहे।
मूसलाधार बारिश से उफनाया खारा स्रोत गदेरा, फंसे वाहनों को एसडीआरएफ ने निकाला
बुधवार दोपहर देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। खासकर, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर और पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में बादल जमकर बरसे। इसका असर यह हुआ कि क्षेत्र में तमाम बरसाती गदेरों में उफान आ गया और सड़कों पर मलबा। इससे आम जन-जीवन व्यापक रूप से प्रभावित हुआ।
बारिश के कारण नरेंद्रनगर ब्लॉक के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मणझूला इलाके से सटे खारा स्रोत गदेरे में भारी मात्रा में पानी आ गया। इससे वाहन कुछ वाहन फंस गए। दरअसल, काफी संख्या में इस सूखे गदेरे को वाहन चालक पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। जिस वक्त बारिश के कारण गदेरा उफनाया उस वक्त भी काफी वाहन वहां खड़े थे। इससे पहले कि ये वाहन गदेरे के उफान में बहते, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और थाना मुनिकीरेती पुलिस ने जेसीबी की मदद से इन वाहनों को सुरक्षित निकाला।
दोबट्टा में पहाड़ी से मलबा आने के कारण फंसे यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ ने निकाला
इसी दौरान पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत थाना लक्ष्मणझूला के दोबट्टा भूतनाथ मंदिर इलाके में सड़क पर भरी मात्रा में नजदीकी पहाड़ी से मलबा आ गया। मलबा आने से मार्ग बंद हो गया और दोनो तरफ कई वाहन व यात्री फंस गए। एसडीआरएफ और लक्ष्मणझूला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से मलबा साफ करवा कर सभी को सुरक्षित निकाला।
नरेंद्रनगर बाईपास आनंदा होटल के नजदीक मलबा आने से बंद, रानीपोखरी बाईपास कई घंटे बाद खुला
दूसरी ओर, नरेंद्रनगर-गुजराडा-रानीपोखरी मार्ग दोपहर किलोमीटर 8 पर गुजराडा क्षेत्र में मलबा आने से बंद हो गया। इसके कारण इस बायपास पर दोनो ओर काफी वाहन फंस गए। बाद में पुलिस ने इन वाहनों को वाया ऋषिकेश-ढालवाला डायवर्ट किया। शाम करीब 6:0 बजे पीडब्ल्यूडी ने मलबा साफ करवा कर मार्ग सुचारू कर दिया। उधर, नरेंद्रनगर बाईपास मार्ग आनंदा होटल होटल के नजदीक किनवानी में मलबा आने से बंद हो गया। थाना नरेंद्रनगर पुलिस ट्रैफिक को नरेंद्रनगर बाजार से निकलवा रही है।