उत्तराखंडआस्था स्थलधर्म-कर्मपास-पड़ोस

अयोध्या की ‘सरकार’ के आगे नतमस्तक हुई उत्तराखंड सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार दोपहर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या और उत्तराखंड के बीच प्राचीन संबंध का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री सुबह यहां से अयोध्या रवाना हुए। संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज, वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और समाज कल्याण व महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी उनके साथ थे। 

मंदिर परिसर में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को चंपतराय अपने मंदिर में ले गए और दर्शन कराए। मुख्यमंत्री को निर्धारित रेलिंग से आगे रामलला के समक्ष तक जाने दिया गया, जहां उन्होंने मत्था टेका। चूंकि, मंत्रियों को मोबाइल फोन लेकर अंदर जाने दिया गया था, लिहाजा रामलला के दर्शनों के दौरान मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल मूर्ति समेत इन पलों को मोबाइल कैमरा में कैप्चर करते नजर आए। 

रामलला के दर्शनों के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने इन पलों को अभिभूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही मां सरयू का हुआ उदगम हुआ, जो अयोध्या पहुंचती है। उत्तराखंड के देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर का संबंध भी श्रीराम से है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में उत्तराखंड सरकार अतिथि गृह बनाएगी, जिससे देवभूमि से दर्शनों को आने वाले लोगों को सुविधा होगी। 4700 वर्ग मीटर भूमि पर बनने वाले इस अतिथि गृह के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *