देहरादून नगर और आसपास के ब्लॉकों के स्कूलों में दो दिन छुट्टी घोषित
देहरादून। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के मद्देनजर देहरादून नगर निगम क्षेत्र और चार विकासखंडों की सीमाओं में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका की ओर से वीरवार शाम इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
नगर निगम के क्षेत्रों के साथ ही इन ब्लॉक में होगा आदेश प्रभावी
आदेश में कहा गय है कि 8 और 9 दिसंबर को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए यातायात रूट परिवर्तन किया गया है। इस कारण छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे देखते हुए 8 और 9 दिसंबर को देहरादून नगर निगम क्षेत्र के साथ ही सहसपुर, विकासनगर, रायपुर और डोईवाला ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।