द हेरिटेज स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमः सीनियर वर्ग में मोनाल हाउस का दबदबा, जूनियर में मंदाकिनी और सागवान विजेता
देहरादून। ‘द हैरिटेज स्कूल’ का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया। शनिवार को आयोजित सीनियर वर्ग के कार्यक्रम में मोनाल सदन का दबदबा रहा। उसने डायरेक्टर ट्रॉफी के साथ ही पौराणिक लघु नाटिका व स्ट्रीट जैम स्पर्धा में भी ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, नृत्य प्रतियोगिता में शिवालिक सदन, मंदाकिनी सदन और सागवान सदन को विजेता घोषित किया गया।
अमृतकौर रोड स्थित स्कूल के ऑडिटोरियम में स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी, सह संचालिका हरजीत कौर व ऋचा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत क्लास-6 से क्लास-12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
घरेलू वस्तुओं से उपजे संगीत ने मोहा, पौराणिक आख्यानों पर दीं बेहतरीन प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के पहले चरण की शुरूआत मनोरंजक ‘स्ट्रीट जैम’ से की गई। इसमें मंदाकिनी सदन, मोनाल सदन, शिवालिक व सागवान सदन के छात्र-छात्राआंे ने दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का प्रयोग करके संगीतमय ध्वनि उत्पन्न कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर पौराणिक कथाओं पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें सागवान सदन ने ‘महिषासुर मर्दन’ के माध्यम से आदिशक्ति दुर्गा की महिमा को दर्शाया। मोनाल सदन के छात्र-छात्राओं ने ‘सती बलिदान’, मंदाकिनी सदन ने ‘समुद्र मंथन’ और शिवालिक सदन ने ‘हिरण्यकश्यप’ नाटिका की प्रस्तुति देकर भरपूर तालियां बटोरीं।
तीसरे चरण में सागवान सदन के छात्र-छात्राओं ने अफ्रीकन नृत्य के माध्यम से आदिवासी लोगों के जीवन को दर्शाया। मोनाल सदन की टीम ने अरेबियन नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। मंदाकिनी सदन ने स्पेनिश नृत्य और शिवालिक सदन ने जापानी नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। निर्णायक की भूमिका स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी व प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी ने निभाई।
जूनियर वर्ग के बच्चों ने भी खूब दिखाई प्रतिभा, दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
इससे पूर्व शुक्रवार को जूनियर वर्ग का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उल्लास के साथ आयोजित किया गया। जूनियर वर्ग के पौराणिक नृत्य में मंदाकिनी सदन और परिकथा में सागवान सदन विजयी रहे। कक्षा-2 से कक्षा-5 तक के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र हनुमान चालीसा के गायन के साथ हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। परीकथाओं के अंतर्गत शिवालिक सदन ने ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’, मंदाकिनी सदन ने ‘अलादीन एंड द मैजिक लैंप’, मोनाल सदन ने ‘द ऐल्वस एंड द शू मेकर’ और सागवान सदन ने ‘स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्रॉफ्स’ नाटक में अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में शिवालिक सदन ने ‘शिव नृत्य’, मंदाकिनी सदन ने ‘गणेश नृत्य’, मोनाल सदन ने ‘कृष्ण की रासलीला’ और सागवान सदन ने ‘देवी मां दुर्गा के नौ रूपों’ का मनोहारी प्रदर्शन किया। समूह गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।