इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस ने गुरुनानक एकेडमी को 33 रन से हराया
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस में आयोजित इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान द हेरिटेज स्कूल नार्थ कैंपस की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पूरे अंक अर्जित किए।
सहस्त्रधारा रोड स्थित कैंपस में आयोजित टूर्नामेंट में द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैंपस ने प्रभावी जीत हासिल की। एचएसएनसी ने मैच जीतने के लिए अद्वितीय टीमवर्क का प्रदर्शन किया। मैच में द हेरिटेज ने गुरुनानक एकेडमी की टीम को 33 रनों से पराजित किया। गुरुनानक एकेडमी की टीम ने पांच ओवर में सभी खिलाडियों के नुकसान पर 41 रन बनाए, जबकि द हेरिटेज स्कूल नार्थ कैंपस की टीम ने 73 रन बनाए।
एक अन्य मैच सेंट थॉमस कॉलेज व एसजेए के बीच खेला गया। इसमें सेंट थॉमस ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कॉडिनेटर सुभि थापा, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान सहित स्कूलों के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।