देवभूमि दर्शनधर्म-कर्म

हरिद्वार से 3 मई को आरंभ होगी ग्यारहगांव-हिंदाव की प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोलीयात्रा

देहरादून। टिहरी जिले की घनसाली तहसील की ग्यारहगांव-हिंदाव पट्टी की आराध्य देवी जगदी (ज्वालपा अथवा ज्वाला) और बाबा विश्वनाथ की वार्षिक डोली यात्रा 3 मई से आरंभ होगी। 24वीं डोली यात्रा 29 दिन में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में साढ़े 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी।

देहरादून में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री व यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोली यात्रा का यह 24वां वर्ष है। इस वर्ष खास यह है कि डोली यात्रा 12 वर्ष बाद बदरी-केदार, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारधाम भी जाएगी। इसके अतिरिक्त इस बार लस्या क्षेत्र की देव डोली भी यात्रा में शामिल होगी।

दून में 15 मई को मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी, 30 मई को विराम लेगी यात्रा

उन्होंने बताया की बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोली यात्रा का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ 3 मई को हरिद्वार हरकी पैड़ी पर धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। वहां से यात्रा कुमाऊं मंडल के लिए प्रस्थान करेगी। 5 मई को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और 6 मई को अल्मोड़ा जनपद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा यात्रा का स्वागत करेंगे। 15 मई को देहरादून पहुंचने पर टाउनहॉल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा-अर्चना के साथ बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला की डोली की अगवानी करेंगे। 30 मई को गंगा दशहरा के दिन ग्यारहगांव-हिंदाव स्थित विशोन पर्वत पर यात्रा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *