‘ग्राफेस्ट’ की शाम रही नेहा कक्कड़ के नाम, सीएम ने की शिरकत
देहरादून। ग्राफिक एरा के रजत जयंती समारोह ‘ग्राफेस्ट’ में रविवार की शाम ऋषिकेश मूल की जानी-मानी बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के नाम रही। नेहा के गीतों का रात तक उल्लासित छात्र-छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्राफेस्ट में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
ग्राफिक एरा ने श्रेष्ठ केंद्र के तौर पर बनाई है वैश्विक पहचानः धामी

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अपने भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करते हुए वे अपने सर्वाेत्तम को प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के तीन परिसर देहरादून, हल्द्वानी व भीमताल में हैं। ग्राफिक एरा और इसके सभी परिसरों को आज इंजीनियरिंग और उच्च टेक्नोलॉजी के श्रेष्ठ केंद्रों के तौर पर जाना जाता है। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। तकरीबन 30 हजार छात्र-छात्राओं के साथ ग्राफिक एरा अपने 25 वर्ष पूर्ण कर चुका है। मुख्यमंत्री ने ग्राफिक एरा के संस्थापक डॉ. कमल घनशाला को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं से अपने समय का सदुपयोग करके मिसाल कायम करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्यों और 24 देशों के बच्चे ग्राफिक एरा में अपना भविष्य संवार रहे हैं।

नेहा के एक से एक हिट नंबर पर देर तक थिरकता रहा खचाखच भरा कैंपस
ग्राफेस्ट की दूसरी शाम उत्तराखंड की अपनी सिंगिग सेनसेशन नेहा कक्कड़ ने छात्र-छात्राओं को अपने हिट नंबर ’काला चश्मा…’ पर खूब नचाया। नेहा ने जब अपना दूसरा हिट नंबर ’कोका कोला तू…’ शुरू किया, तो छात्र-छात्राएं उनके साथ ताल मिलाकर ‘शोला-शोला तू…’ गाने लगे। उनके ’मिले हो तुम हमका.े…’, ’गर्मी….’, ’आंख मारे वो लड़की आंख मारे…’ समेत तमाम गीतों पर खचाखच भरा कैंपस देर तक झूमता-थिरकता रहा। समारोह में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, महानिदेशक डॉ. संजय जसोला समेत अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

