धर्म-कर्मउत्तराखंडविविध

परेड मैदान में मध्य रात्रि तक लगा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, हजारों आस्थावान जुटे

देहरादून। पिछले एकाधिक वर्ष के दौरान आस्था और लोकप्रियता का शिखर अर्जित करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘दरबार’ में हजारों लोगों की भीड़ शनिवार मध्य रात्रि तक मौजूद रही।

यहां परेड मैदान में आयोजित बागेश्वर धाम दरबार में शनिवार सुबह से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था। कुछ लोग तड़के से ही पंडाल में स्थान सुरक्षित कर बैठ गए थे। देहरादून और आसपास के जिलों के साथ ही यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, हिमाचल के सिरमौर आदि से भी बागेश्वर धाम के अनुयायी व अन्य लोग बड़ी संख्या में जुटे।

सुबह और दोपहर से बैठे लोगों के बीच बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री रात पहुंचे। एक बार दरबार लगा, तो फिर रात्रि 12 बजे तक अनवरत चला। धाम के पीठाधीश्वर शास्त्री ने पंडाल में बैठे लोगों से बातें कीं, उन्हें आशीर्वचन दिए, उनकी जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत, सनातन संस्कृति का संरक्षक बताया

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड मैदान पहुंचकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें सनातन संस्कृति का संरक्षक बताते हुए कहा कि वेे हमारी सनातन संस्कृति के संरक्षक के रूप में भारत की सही पहचान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व निर्वहन कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमानजी चिरंजीवी हैं और जहां भी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दिव्य दरबार लगता है, हनुमानजी का वास वहां स्वतः ही हो जाता है। इस अवसर पर धामी कैबिनेट के मंत्री, भाजपा पदाधिकारी, स्वामी दर्शन भारती, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी और उनकी माता ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का अपने सरकारी आवास पर भी स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर मंत्री प्रेमचंद और सांसद निशंक ने किया स्वागत
दूसरी ओर, शनिवार शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और क्षेत्रीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *