उत्तराखंड

चकराता जा रही एनसीआर के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

कालसी। सहिया क्षेत्र के चापनु के नजदीक कालसी-चकराता मार्ग पर पर्यटकों की कार शुक्रवार देर रात करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृ तक गाजियाबाद व दिल्ली के रहने वाले थे। जिला मुख्यालय देहरादून से करीब 60 किलोमीटर दूर गाड़ी गिरने का पता शनिवार सुबह तब चला, जब एक पिकअप वाहन चालक वहां से गुजर रहा था।


कालसी पुलिस के अनुसार, सुबह करीब पौने 7 बजे कंट्रोल रूम के के जरिए थाने को सूचना मिली कि यहां से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरफ चापनु के पास एक कार लग भग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि एक स्विफ्ट डिजायर कार शुक्रवार देर रात चकराता की ओर जा रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। इनमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों लोग गाजियाबाद से चकराता घूमने जा रहे थे। तभी रात 11ः30 बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
पुलिस के अनुसार, कार के खाई में गिरते समय एक व्यक्ति बाहर छिटक गया। रातभर वह खाई में पड़ा रहा। सुबह साढ़े 6 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप चालक की नजर उस पर पड़ी तो पिकअप चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। रेस्क्यू टीमों ने घायलावस्था में पड़े ज्ञानेंद्र सैनी (48 वर्ष) निवासी मातीवाला (गाजियाबाद) को खाई से निकालकर उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद तीनों मृतकों के शव खाई से निकाले गए। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ऋषभ जैन (27 वर्ष) निवासी पंचवटी कॉलोनी (गाजियाबाद), सूरज कश्यप (27 वर्ष) ग्राम दुघई (गाजियाबाद) और लवलीना वर्मा (40 वर्ष) निवासी छोटा बाजार शाहदरा (दिल्ली) के तौर पर हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *