दुर्घटनाउत्तराखंडऑपरेशंसपास-पड़ोसहिमालयी राज्य

त्यूणी-अटाल मार्ग पर हिमाचल के श्रद्धालुओं की कार 800 मीटर गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत, 1 गंभीर

चकराता। उत्तराखंड में एक सप्ताह के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बार फिर 6 लोगों की जान चली गई। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के निवासी और आपस में परिजन थे, जो लोकदेवता के दर्शनों को आ रहे थे। गौरतलब है कि पिछले बुधवार को भी टिहरी जिले के नैनबाग तहसील क्षेत्र में कार खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी।

चालदा महाराज के दर्शनों को जा रहे थे कार सवार सभी 7 लोग

हादसा बुधवार को देहरादून जिले के दूरस्थ थाना त्यूणी क्षेत्रांतर्गत अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, आल्टो कार ( यूके-07डीयू-4719) सवार 7 लोग हिमाचल प्रदेश के शिमला जिलांतर्गत ग्राम सैंज (पद्राणु) से लोक देवता चालदा महराज के दर्शनों के लिए दसौं जा रहे थे। त्यूणी से अटाल की और जाते वक्त हणस्नू गांव के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वह करीब 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

मौके पर ही हो गई थी 6 की मौत, घायल त्यूणी पीएचसी में भर्ती

सूचना मिलते ही त्यूणी थाने का फोर्स और एसडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। रस्सों के सहारे रेस्क्यू टीम खाई में उतरी, लेकिन तब तक 6 लोग दम तोड़ चुके थे। मौके पर एक व्यक्ति घायलावस्था में मिला, जिसे तत्काल रेस्क्यू करके उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचाया गया। इसके बाद शवों को खाई से निकाला गया।

मृतकों में दंपति और उनका 5 वर्षीय बेटा शामिल, घायल का 10 वर्षीय बेटा भी मृत

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान संजू (35 वर्ष), सूरज (35 वर्ष), शीतल पत्नी सूरज (25 वर्ष), सजंना (21 वर्ष) पुत्री सविता देवी, दिव्यांश (10 वर्ष) पुत्र जीत बहादुर,  यश (5 वर्ष) पुत्र सूरज सभी निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि, जीत बहादुर (36 वर्ष) पुत्र सुख बहादुर गंभीर रूप से घायल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *