न्यूज विंडोकेंद्रीय प्रतिष्ठानदेश-दुनिया

मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच टीएचडीसीआईएल ने मनाया 38वां स्थापना दिवस, उत्कृष्टता के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। देश में ऊर्जा क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) टीएचडीसी इंडिया लि.  (टीएचडीसीआईएल) ने ऋषिकेश कॉर्पारेट मुख्यालय के साथ ही देश भर की सभी परियोजनाओं और इकाई कार्यालयों में उत्साह और उल्लास के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया।

मुख्य समारोह ऋषिकेश में आयोजित किया गया, जहां मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों और उनके परिवारों के मेधावियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सीएमडी आरके विश्नोई ने संबोधन किया।

ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट मुख्यालय में हुआ भव्य एवं वृहद समारोह, सीएमडी ने निदेशकों के साथ किया उद्घाटन

12 जुलाई 1988 में को स्थापित टीएचडीसीआईएल का शनिवार को स्थापना दिवस था। स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने  ध्वजारोहण से की। विश्नोई ने निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र  सिंह, निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता व निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।

ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट मुख्यालय के रसमंजरी हॉल में आयोजित समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवारजन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी विश्नोई ने टीएचडीसीआईएल की 38 वर्षों की परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने हाल ही में टिहरी में 1000 मेगावाट के वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की पहली और दूसरी यूनिट (प्रत्येक 250 मेगावाट) के कमीशन होने की सराहना की। यह भारत की पहली वेरिएबल स्पीड टरबाइन है और किसी भी सीपीएसई का अपनी तरह का सबसे बड़ा पीएसपी है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां भारत के विद्युत क्षेत्र में ग्रिड लचीलेपन, नवीकरणीय एकीकरण और ऊर्जा स्थिरता की दिशा में एक बडे कदम का प्रतीक हैं।

स्थापना दिवस सिर्फ उपलब्धियों का उत्सव नहीं, समर्पण, एकता और राष्ट्र विकास की भावना का भी प्रतिबिंब : विश्नोई

विश्नोई ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 1320 मेगावाट की खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना की यूनिट-1 (660 मेगावाट) के कमीशन होने पर भी खुशी जताई, जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीएचडीसीआईएल के ताप विद्युत क्षेत्र में रणनीतिक विस्तार, इसके ऊर्जा पोर्टफोलियो में और विविधता लाने और देश की बढ़ती विद्युत मांगों को पूरा करने की इसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्थापना दिवस न केवल अपनी विरासत का उत्सव है, बल्कि यह भारत की नेट-ज़ीरो प्रतिबद्धताओं, ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों और राष्ट्र निर्माण की आकांक्षाओं के अनुरूप एक अग्रणी ऊर्जा संगठन बनने के टीएचडीसीआईएल के रणनीतिक दृष्टिकोण के संकल्प को और मजबूत करने का अवसर भी है। विश्नोई ने आगे कहा कि यह स्थापना दिवस न केवल उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि टीएचडीसीआईएल के समर्पण, एकता और राष्ट्र विकास की भावना का भी प्रतिबिंब है। उन्होंने कंपनी की उत्कृष्टता में निरंतर योगदान के लिए सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सराहना करते हुए कहा कि टीएचडीसीआईएल की प्रत्येक उपलब्धि के पीछे प्रेरक मानव शक्ति है। साथ ही कहा कि किसी भी संगठन की सफलता उसके शीर्ष प्रबंधन की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता में निहित होती है। इस संदर्भ में टीएचडीसीआईएल के निदेशक मंडल की भूमिका को उन्होंने अत्यंत सराहनीय बताया।

पूर्व सीएमडी को नमन पुरस्कार और वर्मा, घिल्ड़ियाल, गर्ग व त्रिपाठी को प्रतिष्ठित गौरव पुरस्कार

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन, शैक्षणिक प्रदर्शन व आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। टीएचडीसीआईएल के पूर्व सीएमडी डीवी सिंह को प्रतिष्ठित नमन पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (प्रभारी) नीरज वर्मा,  कार्यपालक निदेशक (एपीपी) एके घिल्डियाल, मुख्य महाप्रबंधक (वीपीएचईपी) अजय वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) अजय कुमार गर्ग और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन एवं कॉर्पारेट संचार) डॉ. एएन त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया।

विभिन्न स्तरों पर विशिष्ट प्रदर्शन और समर्पण के लिए ये कार्मिक भी हुए पुरस्कृत

विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण के लिए समारोह में कई अन्य कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यपालक श्रेणी में  उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार आनंद, प्रबंधक सम्राट मुखर्जी, राकेश बंसल, मयंक बाजपेयी, सुश्री नयन रतूडी, उप प्रबंधक बलवंत सिंह व प्रकाश कुमार साहू, सहायक प्रबंधक मयंक चौहान को उनके विशिष्ट योगदान के लिए श्रेष्ठ कर्मचारी सम्मान प्रदान किया गया। पर्यवेक्षक श्रेणी में कनिष्ठ कार्यपालक त्रिवेणी सिंह घनाता व कनिष्ठ अभियंता योगेश चंद्र जोशी को सम्मानित किया गया।  कामगार श्रेणी में उप अधिकारी सुदर्शन बिस्वाल, हेल्पर रोहिताश सिंह और सहायक दीपक शाह को श्रेष्ठ कर्मचारी सम्मान से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *