आपदा प्रबंधनउत्तराखंडदुर्घटनाराजधानी

शिखर फॉल के निकट खाई में गिरी थार, युवती समेत 2 की मौत, 3 गंभीर

देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सोमवार तड़के थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। राजपुर-झड़ीपानी के बीच शिखर फॉल के नजदीक हुई इस दुर्घटना में युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवती भी शामिल है। एसडीआरएफ व राजपुर थाना पुलिस ने तीनों घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

वाहन खाई में गिरने की सूचना तड़के करीब 3 बजे सिटी कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस और सब इंस्पेक्टर  लक्ष्मी रावत के साथ एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों समेत तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, शिखर फॉल के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थार (UK01D3333) में 2 युवतियों समेत 5 लोग सवार थे। ये सभी लोग शिखर फॉल घूमने आए थे। वापसी में इनकी गाड़ी खाई में गिर गई।

एसडीआरएफ और पुलिस ने जिस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया, तब घुप्प अंधेरा था। किसी तरह रोप की सहायता से जवानों ने गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई। सबसे पहले 3 घायलों को  घायलों को स्ट्रेचर की मदद से खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें 2 युवक व 1 युवती थी। जबकि, थार सवार 1 युवक व 1 युवती की खाई में ही मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को वैकल्पिक मार्ग से एसडीआरएफ ने सड़क तक पहुंचा कर पुलिस के सुपुर्द किया। राजपुर पुलिस ने घायलों से पूछताछ के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर ली है।

हादसे में इनकी हुई मृत्यु

1- आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी तेग बहादुर रोड, डालनवाला देहरादून, उम्र 30 वर्ष। (मर्चेंट नेवी में कार्यरत)

2- अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कौलागढ़, थाना कैंट देहरादून, उम्र 29 वर्ष (मसूरी रोड पर कैफे का संचालन)

दुर्घटना में ये हुए हैं घायल

1- सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी फतेह नगर दिल्ली, उम्र 29 वर्ष (अपना बिजनेस, मैक्स अस्पताल में भर्ती)

2- युवराज बिष्ट पुत्र केओ बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून,  उम्र 33 वर्ष (मसूरी रोड पर कैफे का संचालन, मैक्स अस्पताल में भर्ती)
3- ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून, उम्र 28 वर्ष (आर्किटेक्ट, कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *