उत्तराखंडकर्मचारी-शिक्षकराजकाज

भंडार कर्मियों व प्रयोगशाला सहायकों के मुद्दों पर शासन और परिषद नेताओं में वार्ता

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों और शासन के उच्चाधिकारियों के बीच मंगलवार को राजधानी में आयोजित बैठक में प्रयोगशाला सहायक संघ व भंडार  कर्मचारी संघ की मांगों के निराकरण के लिए बैठक हुई। इसमें शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन और परिषद की ओर से  अध्यक्ष अरुण पांडेय ने अगुआई की।

बैठक में परिषद की ओर से कहा गया कि  बताया कि प्रयोगशाला सहायकों व भंडार कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के अधिक सोपान नहीं हैं। कहीं हैं भी तो उनमें पदोन्नति नहीं के बराबर हो रही है। भंडार कर्मचारी कई विभागों में पूर्व में मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अंतर्गत ही आते थे, किंतु मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में स्टाफिंग पैटर्न लागू होने के बाद से भंडार कर्मियों की संख्या कम होने के कारण इनका कोई सुधलेवा नहीं रहा। इस कारण कई विभागों में भंडार कर्मचारियों के पदोन्नति के पद होने के बावजूद उनकी पदोन्नति नहीं हो पा रही है। जबकि, विभिन्न विभागों के भंडार कार्मिकों के लिए राज्य में अलग-अलग वेतनमान निर्धारित हैं। परिषद की ओर से पूरे प्रदेश के कार्मिकों के लिए एक समान नियमावली बनाने व उक्त कार्मिकों को शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की तरह या तो तीन पदोन्नति के पद देने अथवा वाहन चालकों की भांति स्टाफिंग पैटर्न का लाभ देने की मांग की गई।

अगली बैठक में मौजूद रहेंगे संबंधित प्रशासनिक विभाग, कर्मियों के हित में होगा निर्णय: पांडेय

इसी तरह प्रयोगशाला सहायकों की भी पदोन्नति न होने के कारण उन्हें भी इसी प्रकार लाभ दिए जाने की मांग की गई। परिषद  अध्यक्ष अरुण पांडेय ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही।  चूंकि, बैठक में भंडार कार्मिकों के विभिन्न विभागों को नहीं बुलाया जा सका। इसलिए, शासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही विभिन्न विभागों के भंडार कार्मिकों के प्रशासनिक विभाग यथा सिंचाई विभाग, पीडब्लयूडी, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई विभाग व उच्चशिक्षा विभाग के साथ बैठक कर कर्मचारियों के हित में यथाशीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में शासन की ओर से सचिव (वित्त) दिलीप जावलकर, सचिव (कार्मिक) ललित मोहन रयाल, अपर सचिव (वित्त) गंगा प्रसाद और कर्मचारियों की ओर से परिषद के महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रवक्ता आरपी जोशी, भंडार कर्मचारी संघ के लक्ष्मण सिंह रावत, एमपी उनियाल व प्रयोगशाला सहायक संघ के गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *