उत्तराखंडपंचायती राजराजनीति

देहरादून के रायपुर, डोईवाला और सहसपुर ब्लॉक के कुछ मतदान केंद्र बदले गए

देहरादून। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में 28 जुलाई को तीन विकासखंडों रायपुर, डोईवाला व सहसपुर में मतदान होगा। शनिवार शाम इन ब्लॉकों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। किसी ऐन पहले शुक्रवार को तीनों ब्लॉकों में कुछ मैदान केंद्रों को बदल दिया गया है। सरकारी तौर पर बताया गया है कि भारी वर्षा व अन्य कारणों के दृष्टिगत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित खंड विकास अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर ऐसा किया गया है।
विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ में 71-नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी खड़कमाफ के कक्ष संख्या-1 से लेकर कक्ष संख्या-6 में 158 से 163 तक कुल 6 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। अब इस मतदान केंद्र को बदलकर 71-पारस पब्लिक स्कूल श्यामपुर को मैदान केंद्र बना दिया गया है। पारस पब्लिक स्कूल श्यामपुर के कक्ष संख्या-2 से कक्ष संख्या-7 तक क्रमशः बूथ संख्या 158 से 163 को निहित किया गया है।

इसी तरह विकासखंड रायपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौला के मतदान केंद्र संख्या 34-पंचायत भवन धनौला के पूर्व  निर्धारित बूथ संख्या-44 और 45 के स्थान पर अब 34-मिलन केंद्र बांडावाली को नया मतदान केंद्र प्रस्तावित किया गया है। इसमें बूथ संख्या-44 और 45 प्रस्तावित किए गए हैं। मतदान केंद्र 45-राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलेत को 45-पंचायत भवन फुलेत और 26-पंचायत भवन शेरकी को 26-ग्राम संगठन भवन जोलशेरकी में शिफ्ट किया गया है। जबकि, ग्राम पंचायत तलाई में मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय अपर तलाई को परिवर्तित कर इसके स्थान पर पंचायत भवन तलाई को मतदान केंद्र बनाया गया है।
विकासखंड सहसपुर के अंतर्गत पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र 2-राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्यारकुली में पुनर्निमाण के लिए भवन तोड़ने के कारण इसके स्थान पर मतदान केंद्र 2-पंचायत भवन क्यारकुली को बनाया गया है। इस विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुड्डी में 92-कन्या पाठशाला भुड्डी को बूथ संख्या-198 से 201 के साथ 92-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुड्डी में शिफ्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *